लॉर्ड्स टेस्ट: जानिए पहले दिन का खेल हो पाएगा या नहीं, UPDATE
9 अगस्त। लंदन (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है। टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई जिसके कारण
9 अगस्त। लंदन (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस में बारिश के कारण देरी हो रही है। टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई जिसके कारण तय समय पर टॉस शुरू नहीं हो सका।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
अभी तक बारिश नहीं रूकी है और पिच पर कवर लगे हुए हैं। यानि लंच के बाद यदि बारिश रूकती है तो फिर अंपायर फैसला करेंगे कि आजके दिन का खेल हो पाएगा या नहीं।
मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और लगातार बारिश हो रही है। बादल छाए हुए जिसके कारण हल्का अंधेरा भी है।
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी।
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बात दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। पहले मैच की तरह हालांकि रूट ने इस मैच में अंतिम एकदाश का ऐलान नहीं किया।
Covers still on here at Lord’s, with the start of play delayed #ENGvIND pic.twitter.com/5cbxLsJ9XO
— England Cricket (@englandcricket) August 9, 2018
UPDATE - Early lunch has been taken here at @HomeOfCricket.
— BCCI (@BCCI) August 9, 2018
It is still drizzling out here.
Follow for updates - https://t.co/hmeRhwkgfv #ENGvIND