Australia Cricket Team (Twitter)
16 जुलाई,नई दिल्ली। सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 जुलाई) को 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम को घोषणा की। इस टीम में अनकैप्ड डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप को शामिल किया गया है।
पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के आखिर बार खेले ग्लेन मैक्सवैल की वापसी हुई है। 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब,शॉन मार्श औऱ नाथन कुल्टर नाइल का नाम लिस्ट में नहीं है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला हो लेकिन उन्हें इस टीम में मौका मिला है।
इसके अलावा ट्रेविस हेड औऱ उस्मान ख्वाजा भी इन 26 खिलाड़ियों में शामिल हैं।