Advertisement
Advertisement
Advertisement

ENG सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम घोषित,मैक्सवैल समेत इन खिलाड़ियों की वापसी

16 जुलाई,नई दिल्ली। सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 जुलाई) को 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम को घोषणा की। इस टीम में अनकैप्ड डैनियल सैम्स, रिले...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2020 • 11:41 AM
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team (Twitter)
Advertisement

16 जुलाई,नई दिल्ली। सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज को मद्देनजर रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (16 जुलाई) को 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम को घोषणा की। इस टीम में अनकैप्ड डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप को शामिल किया गया है। 

पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के आखिर बार खेले ग्लेन मैक्सवैल की वापसी हुई है। 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब,शॉन मार्श औऱ नाथन कुल्टर नाइल का नाम लिस्ट में नहीं है। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला हो लेकिन उन्हें इस टीम में मौका मिला है। 

Trending


इसके अलावा ट्रेविस हेड औऱ उस्मान ख्वाजा भी इन 26 खिलाड़ियों में शामिल हैं। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस इंग्लैंड दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड औऱ वहां की सरकार के साथ बातचीत कर रही है। दौरे की पुष्टि होने के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम

सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसर, जोश फिलिप, डेनियल , डी आर्सी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement