Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगेगा बैन

मेलबर्न, 2 मई | ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संकट के बाद एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जाएगा। महामारी के बाद खेलों की वापसी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 02, 2020 • 18:26 PM
Cricket Australia
Cricket Australia (Twitter)
Advertisement

मेलबर्न, 2 मई | ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस संकट के बाद एक बार जब क्रिकेट दोबारा से शुरू होगा तो गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जाएगा। महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझावों में यह सुझाव भी शामिल है।

सरकार की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर बैन की बात कही गई है।

Trending


इस दिशा-निर्देश में खेलों को तीन चरण (ए, बी और सी) में बांटा गया है और इनकी वापसी की बात कही गई है। मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह-ए स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर बैन है।

हालांकि एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को-बी स्तर का कर दिया जाएगा, जिसमें सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी। इस दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल पर बैन जारी रहेगा।

तीसरी और आखिरी चरण-सी स्तर में 'पूर्ण अभ्यास और प्रतिस्पर्धा' की छूट होगी। हालांकि इसमें भी गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement