कोलकाता, 16 जून (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि क्रिकेट में कुछ नयापन लाया जा सकता है इसलिए दिन-रात टेस्ट मैच ज्यादा खेले जाने चाहिए। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी डीन जोंस के साथ चर्चा में हिस्सा ले रहे गांगुली ने कहा, "यह खेल का आनंद उठाने की बात है। आप यहां मनोरंजन के लिए आ रहे हैं। आपको खेल के प्रचार प्रसार की जरूरत है तभी भीड़ आएगी। हर किसी चीज में कुछ नया करने की जरूरत होती है, क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है।"
गांगुली ने कहा कि खत्म हो चले टेस्ट क्रिकेट को दिन-रात में कराने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने कहा कि अच्छी क्रिकेट प्रशंसकों को दुनिया भर में कहीं भी आकर्षित कर सकती है।
गांगुली ने कहा, "इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हाल ही में हुई टेस्ट श्रृंखला में काफी भीड़ देखने को मिली। लार्ड्स टेस्ट में मैदान खचाखच भरा हुआ था। मैं नहीं मानता कि अगर विराट कोहली और जेम्स एंडरसन आमने सामने होंगे तो भीड़ नहीं आएगी।"