स्मृति मंधाना ने 53 रन की पारी खेलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (24 दिसंबर) को वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 2...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मंगलवार (24 दिसंबर) को वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मंधाना ने 47 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौंटी। स्मृति का साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां पचास प्लस स्कोर है।
स्मृति दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में 16 या उससे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाए हैं।
Trending
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी लिमिटेड ओवर सीरीज में स्मृति का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इससे पहले उन्होंने पहले वनडे में 91 रनों की पारी खेली थी। स्मृति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में क्रमश: 54 रन, 62 रन और 77 रन की पारी खेली थी।
Smriti Mandhana is the 1st woman ever to register 16 scores of 50+ in a calendar year in international cricket#INDvWI
— Mohit Shah (@mohit_shah17) December 24, 2024
स्मृति ने प्रतिका रावल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। जया शर्मा के बाद स्मृति भारत की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ वनडे में दो या उससे ज्यादा बार पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीन बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है।
Smriti Mandhana joins Jaya Sharma as the only Indian woman to put on multiple 100+ opening partnerships for India in ODIs with at least 2 partners
— Mohit Shah (@mohit_shah17) December 24, 2024
She has 3 100+ stands with Jemimah & 2 with Pratika Rawal#INDvWI
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि पहले वनडे मैच के दौरान स्मृति ने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।