बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग टीम्स के बीच मुकाबले में खेल से ज़्यादा एक फिज़िकल झड़प ने सबका ध्यान खींचा। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ रिपन मंडल और साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ त्शेपो नटुली के बीच नोंकझोंक इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
मिरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जो क्रिकेट के मैदान पर कम ही देखने को मिलता है। बांग्लादेश के नंबर 10 बल्लेबाज़ रिपन मंडल ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर त्शेपो नटुली की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा, जिसके बाद नटुली आपा खो बैठे।
कैमरा बॉल की उड़ान को फॉलो कर रहा था, लेकिन जैसे ही कैमरा वापस पिच पर लौटा, नटुली मंडल की तरफ बढ़ते दिखे। उन्होंने पहले कुछ कहा, फिर गुस्से में आकर मंडल के हेलमेट की ग्रिल पकड़ ली। मंडल ने भी खुद को पीछे धकेला, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर्स ने आकर मामला संभाला।