कारगिल दिवस पर भारतीय खिलाड़ियों ने भारत के वीर सपूतों को सलाम किया
27 जुलाई, (CRICKETNMORE) ठीक 17 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर फेंक दिया था। भारतीय सेना के इस महान गाथा को कारगिल दिवस के रूप में हर एक भारतीय गर्व से बात
27 जुलाई, (CRICKETNMORE) ठीक 17 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर फेंक दिया था। भारतीय सेना के इस महान गाथा को कारगिल दिवस के रूप में हर एक भारतीय गर्व से बात करता है। कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी भारतीय सेना के इस महान गाथा को अपने – अपने तरीकों से सलाम किया है। बीयर कांड के बाद टीम इंडिया ने अब किया ये
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि – 60 दिन ऑपरेशन विजय , मुझे अभी भी याद है । जब मैं स्कुल में था तो कारगिल वार छिड़ा था। मुझे याद है कि अभी कैसे सैनिकों के परिवार वालों इसका दर्द झेला था। मैं अपने सैनिकों के लिए प्रार्थना करता हूं और अपने आप को आज गर्व महसूस करता हूं। मैं उन सभी सैनिकों के परिवार वालों और सैनिकों के पराक्रम को सलाम करता हूं। जय हिन्द!!
Trending
कोहली के अलावा भारत के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी अपने इन महान भारतीय सेना के वीर सपूत बारे में मैसेज करते हुए उन्हें सलाम करते हुए लिखा है इन भारत मां के इन सपूतों की कुर्बानी हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। वर्ल्ड क्रिकेट को मिला कोहली, एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला से बड़ा सितारा
इसक अलावा वीवीएस लक्ष्मण और रहाणे ने भी भारत मां के इन वीर पराक्रमी सैनिकों को सलाम किए हैं। आपको बता दें कि कारगिल वार पूरे 2 महिनों से अधिक चला था। पाकिस्तानी दुश्मन पर मिली 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है।
#CRICKETNMORE की पूरी टीम भी भारत मां के इन महान वीर भाईयों को सलाम करती है। जय हिन्द!!
क्रिकेटरों ने अपने वीर सैंनिकों को याद किया यहां पढ़ें -
Let’s salute the selfless heroes. Forever indebted for their sacrifices and hardships. #KargilVijayDiwas
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 26, 2016
60 Days, Operation Vijay.
— Virat Kohli (@imVkohli) July 26, 2016
I was in school during the Kargil War. I remember how every family shared the pain of the soldiers (1/2)
527 soldiers sacrificed their lives so we can live safe. All Indians should forever be Grateful to the Indian Army #KargilVijayDiwas
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) July 26, 2016