27 जुलाई, (CRICKETNMORE) ठीक 17 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बाहर फेंक दिया था। भारतीय सेना के इस महान गाथा को कारगिल दिवस के रूप में हर एक भारतीय गर्व से बात करता है। कारगिल दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने भी भारतीय सेना के इस महान गाथा को अपने – अपने तरीकों से सलाम किया है। बीयर कांड के बाद टीम इंडिया ने अब किया ये
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि – 60 दिन ऑपरेशन विजय , मुझे अभी भी याद है । जब मैं स्कुल में था तो कारगिल वार छिड़ा था। मुझे याद है कि अभी कैसे सैनिकों के परिवार वालों इसका दर्द झेला था। मैं अपने सैनिकों के लिए प्रार्थना करता हूं और अपने आप को आज गर्व महसूस करता हूं। मैं उन सभी सैनिकों के परिवार वालों और सैनिकों के पराक्रम को सलाम करता हूं। जय हिन्द!!
कोहली के अलावा भारत के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी अपने इन महान भारतीय सेना के वीर सपूत बारे में मैसेज करते हुए उन्हें सलाम करते हुए लिखा है इन भारत मां के इन सपूतों की कुर्बानी हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। वर्ल्ड क्रिकेट को मिला कोहली, एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला से बड़ा सितारा