Advertisement
Advertisement
Advertisement

बाउंड्री नियम के तहत विजेता घोषित किए जाने के बाद क्रिकेट जगत हैरान, बेतुका है यह नियम!

15 जुलाई। इंग्लैंड ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मात दी। इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में दो रन आउट हुए जिससे

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 15, 2019 • 18:57 PM
बाउंड्री नियम के तहत विजेता घोषित किए जाने के बाद क्रिकेट जगत हैरान, बेतुका है यह नियम! Images
बाउंड्री नियम के तहत विजेता घोषित किए जाने के बाद क्रिकेट जगत हैरान, बेतुका है यह नियम! Images (Twitter)
Advertisement

15 जुलाई। इंग्लैंड ने रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मात दी। इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में दो रन आउट हुए जिससे मैच सुपर ओवर में गया। यहां भी मैच टाई रहा और मैच का नतीजा बाउंड्री ज्यादा लगाने के आधार पर निकला। 

आईसीसी के इस 'बाउंड्री के आधार पर जीत' वाले नियम की विश्व कप के बाद काफी आलोचनाएं हो रही हैं। कई लोगों और प्रशंसकों को यह पच नहीं रहा है कि विश्व कप के विजेता का फैसला इस बात से किया गया कि किसने ज्यादा बाउंड्रीज मारीं। कई खिलाड़ियों को यह रास नहीं आया जिसकी भड़ास उन्होंने ट्वीटर पर निकाली। 

Trending


विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, "क्रिकेट में कुछ नियमों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।"

भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे विश्व कप-2019 के फाइनल का विजेता अंतत: इस बात पर निकाला कि किसने ज्यादा बाउंड्रीज लगाईं। आईसीसी का बेहद बकवास नियम। यह टाई ही रहना चाहिए था। मैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। मेरी नजर में दोनों विजेता हैं।"

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, "इंग्लैंड को बधाई। न्यूजीलैंड के साथ मुझे हमदर्दी है। मुझे कहना होगा कि यह फाइनल के विजेता का फैसला निकालने का खराब तरीका है। नियम बदलना चाहिए।"

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, "ज्यादा बाउंड्री वाले नियम को पचा पाना काफी मुश्किल है। सडन डेथ, सुपर ओवर तब तक जारी रहना चाहिए था जब तक विजेता का फैसला न निकले। समझते हैं कि एक विजेता जरूरी होता है लेकिन बाउंड्री के आधार पर इसका फैसला करने से बेहतर है कि ट्रॉफी साझा की जाए। न्यूजीलैंड के लिए यह काफी मुश्किल है।"

आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, "इंग्लैंड को पहली विश्व कप जीत पर बधाई। न्यूजीलैंड दुर्भाग्यशाली रहा। खेल के नियमों को देखना चाहिए। यह विश्व कप फाइनल था।" युवराज सिंह ने तो साफ तौर पर इस नियम को मानने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, "मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं। लेकिन नियम तो नियम हैं। इंग्लैंड को बधाई। मेरी सांत्वाना कीवी टीम के साथ हैं। वह अंत तक लड़े। शानदार खेल, बेहतरीन फाइनल।"


Cricket Scorecard

Advertisement