मेलबर्न, 1 जुलाई (CRICKETNMORE): आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन ने शुक्रवार को कहा कि बेहद व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से खिलाड़ियों पर भार कम करने की दिशा में और प्रयास करने की गुहार भी की। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेहमन का यह बयान तब आया है जब मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सिंतबर में कराने की घोषणा कर दी गई है। इससे आईसीसी के मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इससे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आराम का समय भी खत्म हो जाएगा।
2015 में आस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेले थे, उन्होंने एक साल में कुल 280 दिन मैदान पर गुजारे थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के करार के तहत खिलाड़ियों को छह सप्ताह का समय दिया गया है। इस दौरान खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था।
लेहमन ने कहा कि भारत में खेलने के लिए मिलने वाला पैसा कई खिलाड़ियों को प्रभावित करता है, खासकर जो आस्ट्रेलिया की राज्य लीग में खेलते हैं। इससे उन पर दबाव पड़ता है जिसके कारण वह खराब प्रदर्शन करते हैं और चोटिल हो जाते हैं।