Advertisement

अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास का ऐलान करने के बाद ट्वीट किया डिलीट, CSK के सीईओ का आया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को ट्विटर पर ऐलान किया कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन उनका इस टूर्नामेंट में आखिरी सीजन होगा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही रायडू ने अपना ट्वीट...

Advertisement
अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास का ऐलान करने के बाद ट्वीट किया डिलीट, CSK के सीईओ का आया बड़ा बयान
अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास का ऐलान करने के बाद ट्वीट किया डिलीट, CSK के सीईओ का आया बड़ा बयान (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2022 • 01:57 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को ट्विटर पर ऐलान किया कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन उनका इस टूर्नामेंट में आखिरी सीजन होगा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही रायडू ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2022 • 01:57 PM

रायडू ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। 13 वर्षों तक दो महान टीमों के लिए खेलते हुए मैंने अच्छा समय बिताया। मुंबई इंडियंस और सीएसके को शानदार सफर के लिए मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा।”

Trending

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की है कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं। 

विश्वनाथन ने कहा, “नहीं वह (रायडू) संन्यास नहीं ले रहे हैं। शायद वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और इसके चलते उन्होंने ऐसा किया। यह बस एक मनोवैज्ञानिक बात है। मुझे लगता है वह हमारे साथ रहेंगे।” 

चेन्नई सुपर किंग्स ने फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में रायडू को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। रायडू ने 12 मुकाबलों में 27.10 की औसत से 271 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

चेन्नई की टीम आईपीएल 2022 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम को भी लीग स्टेज में दो मुकाबले और खेलने हैं। 

बता दें कि रायडू पहले भी संन्यास का ऐलान कर के अपना फैसला बदल चुके हैं। 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह ना मिलने के बाद रायडू ने संन्यास ले लिया था। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था।

Advertisement

Advertisement