CSK के 8.40 करोड़ के खिलाड़ी ने UP T20 लीग में मचाया कोहराम, तूफानी पारी में 14 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 68 रन, देखें Video
पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने सोमवार (26 अगस्त) को उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। कानपुर सुपरस्टार्स की...
अपनी पारी में उन्होंने 68 रन , 14 गेंदों सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
रिजवी जब बल्लेबाजी करने आए तो कानपुर की टीम की हाल खस्ता थी औऱ 16 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते कुल 6 विकेट गिर गए। हालांकि रिजवी क्रीज पर जमे रहे औऱ विरोधी टीम के गेंदबाजों पर जमकर बरसे।
Trending
रिजवी ने टीम के स्कोर के कुल 57.05 प्रतिशतक रन बनाए। उनके बाद शुभमन मिश्रा ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। रिजवी की इस पारी की बदौलत कानपुर की टीम ने 9 विरेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
Sameer Rizvi started his up t20 with a Banger when the team was in trouble. He led his team to the win
— Yellove aficionado (@yellovexfreaks) August 26, 2024
89 runs from 51 8 4s 6 6s. At 174.51 SR
We should buy back this blud at any cost. All he needs his proper backing and More exposure to the game#Rizvi #CSK #UPT20League pic.twitter.com/NDnial9AS8
इसके जवाब में लखनऊ की टीम 9 विकेट गवाकक 153 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी औऱ कानपुर ने 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की। रिजवी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि रिजवी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि उनका प्रदर्शन काफी निराशाजक रहा, रिजवी ने पिछले साल 5 पारियों 12.75 की औसत से 51 रन बनाए थे।