CSK के 8.40 करोड़ के खिलाड़ी ने UP T20 लीग में मचाया कोहराम, तूफानी पारी में 14 गेंदों में चौकों-छक् (Image Source: Twitter)
पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने सोमवार (26 अगस्त) को उत्तर प्रदेश टी-20 लीग 2024 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
कानपुर सुपरस्टार्स की कप्तानी करते हुए रिजवी ने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ हुए मैच में 51 गेंदों में 174.50 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 89 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके औऱ छह छक्के जड़े।
अपनी पारी में उन्होंने 68 रन , 14 गेंदों सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।