Advertisement

IPL फाइनल जीतने के लिए CSK की टीम ने किया था ऐसी रणनीति का इस्तमाल, धोनी का खुलासा

12 जून। आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब जीत लिया था। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप धोनी की

Advertisement
IPL फाइनल जीतने के लिए CSK की टीम ने किया था ऐसी रणनीति का इस्तमाल, धोनी का खुलासा Images
IPL फाइनल जीतने के लिए CSK की टीम ने किया था ऐसी रणनीति का इस्तमाल, धोनी का खुलासा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 12, 2018 • 11:30 AM

सीएसके की टीम ने आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। आपको बता दें कि आईपीएल 2018 में सीएसके की टीम के पास 30 से ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी थे जिसके बारे में इस टीम को बुढ़ों की टीम कही जा रही थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 12, 2018 • 11:30 AM

ऐसे में धोनी ने फाइनल के कुछ दिन के बाद एक खास प्रोग्राम में सीएसके की टीम के विजेता बननें पर कई बातों का खुलासा किया।

Trending

धोनी ने कहा कि फाइनल मैच से पहले हमारी टीम ने केवल 5 सेंकेंड की बातचीत करी थी। इस बातचीत के बारे में धोनी ने कहा कि कोच फ्लेमिंग से हमारी टीम को फाइनल से पहले सिर्फ कहा कि जाओं और जीत के आओं बच्चों..

धोनी ने कहा कि हमारी टीम के हर एक खिलाड़ी को पता था कि उन्हें क्या करनी है और सभी को अपनी जिम्मेदारी का एहसास था।

धोनी ने कहा कि हमारी टीम काफी रिलैक्स्ड थी  और सभी को पता था कि टूर्नामेंट के दौरान क्या चीजे करनी है।

धोनी ने बताया क्यों जीते आईपीएल►

Advertisement


Advertisement