Advertisement

सईम अयूब के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

South Africa vs Pakistan 3rd ODI Match Report: सईम अयूब (Saim Ayub)  सुफ़ियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (22 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ...

Advertisement
सईम अयूब के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली ट
सईम अयूब के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली ट (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2024 • 07:20 AM

South Africa vs Pakistan 3rd ODI Match Report: सईम अयूब (Saim Ayub)  सुफ़ियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (22 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार साउथ अफ्रीका को 36 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान पहली टीम बनी है, जिसने साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।  बता दें कि बारिश के चलते मुकाबला देर से शुरू हुआ था, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति पारी की गई। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2024 • 07:20 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 47 ओवर में 9 विकेट गवाकर 308 रन बनाए।  जिसमें युवा ओपनिंग बल्लेबाज सईम अयूब ने सीरीज में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए 94 गेंदों में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के जड़े।  इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों में 53 र, बाबर आजम ने 71 गेंदों में 52 रन और सलमान आगा ने 33 गेंदों में 48 रन बनाए। 

Trending

साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने 3 विकेट, मार्को यान्सेन, ब्योर्न फोर्टुइन ने 2-2 विकेट, कोर्बिन बॉश और क्वेना मफाका ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवरों में 271 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टॉप स्कोरर रहे हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 81 रन की तूफानी पारी खेली। कोर्बिन बॉश ने 44 गेंदों में नाबाद 40 रन, रासी वैन डर डुसेन ने 52 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया। कुछ खिलाड़ी को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। 

पाकिस्तान के लिए सुफियान मुकीम ने 4 विकेट चटके. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह ने 2-2 विकेट, मोहम्मद हसनैन और सईम अयूब ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सईम अयूब को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Advertisement

Advertisement