Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंकाई गेंदबाजों के कहर के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर सिमटी

14 नवंबर। श्रीलंका के दिलरुवान परेरा (चार विकेट) और मिलिंदा पुष्पाकुमारा (तीन विकेट) ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड को 285 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम हालांकि

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 14, 2018 • 18:39 PM
श्रीलंकाई गेंदबाजों के कहर के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर सिमटी Images
श्रीलंकाई गेंदबाजों के कहर के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर सिमटी Images (Twitter)
Advertisement

14 नवंबर। श्रीलंका के दिलरुवान परेरा (चार विकेट) और मिलिंदा पुष्पाकुमारा (तीन विकेट) ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड को 285 रनों पर समेट दिया। मेजबान टीम हालांकि खुद भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 12 ओवरों में 26 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है। स्कोरकार्ड

स्टम्प्स तक दिमुथ करुणारत्ने (19) और नाइट वॉचमैन पुष्पाकुमारा एक रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका अभी भी इंग्लैंड से 259 रन पीछे है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उसके लिए सर्वोच्च स्कोर सैम कुरैन ने किया। कुरैन ने अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए 119 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। 

जोस बटलर ने 67 गेंदों में सात चौके की सहायता से 63 रन बनाए। 

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी और उसने अपना पहला विकेट सात के कुल स्कोर पर केटन जेनिंग्स के रूप में खो दिया। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (43) एक छोर से रन बना रहे थे। अकिला धनंजय ने उन्हें पदार्पण मैच में अर्धशतक नहीं लगाने दिया। स्कोरकार्ड

अंत में आदिल राशिद ने 52 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को थोड़े सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement