वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, भारतीय क्रिकेट जगत का ऐसा रहा रिएक्शन
15 अप्रैल। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया। टीम
15 अप्रैल। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया। टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।
Trending
The chatter around the World Cup for a while was that Dinesh Karthik's place was safe but you never know till the team is announced. Either way, it was going to be hard on one keeper. The rest of the team is predictable.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 15, 2019
High voltage expectations from this group. Clearly they've chosen experience and patience in the form of @DineshKarthik. Middle order will be very interesting to see @klrahul11/@DineshKarthik could be at number 4. Rest seems sorted with @JadhavKedar and @msdhoni at number 5/6.
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 15, 2019
Still feel that India could have gone with a fourth seamer but having said that getting 14/15 right isn't too bad #CWC19
— Hemang Badani (@hemangkbadani) April 15, 2019
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।
Best Wishes to Team India. #CWC19 pic.twitter.com/W42CMoDwKu
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 15, 2019