भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है और फैंस को टीम के अभ्यास के कई वीडियो और तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं। हालांकि, इसी बीच गुरुवार, 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने अभ्यास सत्र के बाद एक नन्हे फैन के साथ बात करके उसका दिन बना दिया। वायरल हो रही क्लिप में पंत ने इस युवा फैन की तारीफ की और उसके जीवन में खुशहाली की कामना भी की। मुलाकात के दौरान, इस फैन ने पंत से कहा कि वो उसके जीवन में मिले पहले क्रिकेटर हैं, जिस पर पंत भावुक हो गए और उन्होंने फैन से स्वस्थ रहने और खुश रहने को भी कहा। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर ऋषभ पंत की बात करें तो वो अभी तक मौजूदा सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं या फिर यूं कहें कि वो अपने 2020-21 BGT प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे हैं। गौरतलब है कि उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 19.50 रहा है। अब आखिरी दो टेस्ट बचे हुए हैं और इन दो टेस्ट का नतीजा ही ये निर्धारित करेगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी किसके पास रहेगी ऐसे में पंत का आखिरी दो टेस्ट में चलना भारत के लिए बेहद जरूरी होगा।
Rishabh Pant greeting young fans. pic.twitter.com/4CJTIynxU5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024