डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2019 में पूरे किए 500 रन,तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और वह वर्ल्ड कप
लंदन, 25 जून (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं और वह वर्ल्ड कप के किसी एक संस्करण में भारत के सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए 673 रनों के रिकार्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में यह कीर्तिमान बनाया था।
वॉर्नर ने मंगलवार को इंग्लैंड के साथ लाडर्स स्टेडियम में जारी मुकाबले में 53 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया। वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
Trending
वॉर्नर ने सात मैचों की सात पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 500 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च योग 166 रन रहा है और उनका औसत 83.33 का है। वॉर्नर ने अब तक कुल 46 चौके और छह छक्के लगाए हैं।
इस वर्ल्ड कप वॉर्नर के अलावा उनकी ही टीम के एरॉन फिंच, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के जोए रूट ने दो-दो शतक लगाए हैं।
सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाते हुए गोल्डन बैट अवार्ड जीता था। उस साल भारत सौरव गांगुली की कप्ताी में फाइनल में पहुंचा था लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच मंत दो विकेट पर 359 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम 234 रनों पर आउट हो गई थी।