SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने 99 रन ठोककर भी बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुई ऐसा
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 99) ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। अपने वनडे करियर...
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 99) ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। अपने वनडे करियर का 19वां शतक पूरा करने से वॉर्नर सिर्फ एक रन से चूक गए। पारी के 38वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर वॉर्नर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टंप आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनके नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
वनडे में दूसरी बार हुआ ऐसा
Trending
वॉर्नर वनडे इतिहास में 99 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच में 99 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए थे।
Players stumped at 99 in ODIs:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 21, 2022
VVS Laxman v WI, 2002
David Warner v SL, today#SLvAUS
16000 रन पूरे
वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (27368), स्टी वॉ (18496), एलन बॉर्डर (17698), माइकल क्लार्क (17112), और मार्क वॉ (16529) जैसे दिग्गज खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं।
Most runs for Australia
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 21, 2022
27368 - Ricky Ponting
18496 - Steve Waugh
17698 - Allan Border
17112 - Michael Clarke
16529 - Mark Waugh
16000 - David Warner*#AUSvsSL
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी
मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के बाद वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जो वनडे में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। हेडन भारत के खिलाफ 2001 में और गिलक्रिस्ट श्रीलंका के खिलाफ 2003 में 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे।