Advertisement

SL vs AUS: डेविड वॉर्नर ने 99 रन ठोककर भी बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुई ऐसा

Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 99) ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। अपने वनडे करियर...

Advertisement
डेविड वॉर्नर ने 99 रन ठोककर भी बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुई ऐसा
डेविड वॉर्नर ने 99 रन ठोककर भी बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे इतिहास में दूसरी बार हुई ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 21, 2022 • 10:12 PM

Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner 99) ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 99 रनों की पारी खेली। अपने वनडे करियर का 19वां शतक पूरा करने से वॉर्नर सिर्फ एक रन से चूक गए। पारी के 38वें ओवर में धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर वॉर्नर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों स्टंप आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनके नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 21, 2022 • 10:12 PM

वनडे में दूसरी बार हुआ ऐसा

Trending

वॉर्नर वनडे इतिहास में 99 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच में 99 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए थे। 

16000 रन पूरे

वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 16000 रन भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (27368), स्टी वॉ (18496), एलन बॉर्डर (17698), माइकल क्लार्क (17112), और मार्क वॉ (16529) जैसे दिग्गज खिलाड़ी ही उनसे आगे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी

मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट के बाद वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जो वनडे में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। हेडन भारत के खिलाफ 2001 में और गिलक्रिस्ट श्रीलंका के खिलाफ 2003 में 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे। 

Advertisement

Advertisement