David Warner sunrisers hyderabad (BCCI)
27 फरवरी,नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया है। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद नें 2016 में खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन बॉल टेम्परिंग के मामले में फंसने के बाद वह आईपीएल 2018 में नहीं खेल पाए थे। 2019 में उन्होंने वापसी की लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी केन विलियमसन के पास ही रही और भुवनेश्व कुमार उप-कप्तान रहे।
2018 में विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था।
वॉर्नर ने वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि वह दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का मौका मिलने से काफी उत्साहित है। उन्होंने पिछले दो सीजन में टीम की कमान संभालने के लिए धन्यवाद भी कहा।