सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 57 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। वह आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने और टी-20 में अपने 10000 रन भी पूरे किए।
वॉर्नर की इस पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया। वह इस मैच में अपनी वाइफ और अपनी तीनों बेटियों के नाम लिखे जूते पहनकर खेलने उतरे। वॉर्नर के जूते पर आगे की तरफ उनकी वाइफ कैंडिस पीछे की तरफ तीनों बेटियों आइवी मे, इंडी रे और इसला रोज का नाम लिखा हुआ था।
कोरोना महामारी के बीच अपने घर से दूर भारत में आईपीएल खेल रहे वॉर्नर का अपनी पत्नी और बेटियों को थोड़ा प्यार दिखाने का शानदार तरीका था। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार उन्हें अपनी वाइफ और बेटियों के नाम के जूते पहने हुए देखा गया है।