Advertisement

डेविड वॉर्नर बने दाएं हाथ के बल्लेबाज, अकील की गेंद पर गजब SIX जड़कर सबको चौंकाया, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रविवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 19 गेंदों में 22 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। अपनी पारी में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 11, 2024 • 14:37 PM
Advertisement

वेस्टइंडीज के लिए पारी का पहला ओवर करने उतरे स्पिनर अकील होसैन की दूसरी गेंद थोड़ी छोटी गिरी, जिसे देखकर वॉर्नर तुरंत दाएं हाथ के बल्लेबाज की पोजिशन में आ गए और रिवर्स-स्वैट कर गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया। 37 वर्षीय वॉर्नर का यह शॉट देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। 

वॉर्नर पारी के सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का शिकार बनाकर वापस पवेलियन लौटे।

Trending


होबार्ट में खेले गए पहले टी-20 के दौरान शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 70 रन की तूफानी पारी खेली थी। टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास के बाद यह ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी पहली सीरीज है।

अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर के 101 पारी में 2986 रन हो गए हैं, वहीं रिजवान के नाम 78 पारियों में 2981 रन दर्ज हैं।   

बता दें कि पिछले मुकाबले में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने थे, जिसने इंटनरेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

टीमें:

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेज़लवुड।

Also Read: Live Score


 



Cricket Scorecard

Advertisement