डेविड वॉर्नर बने दाएं हाथ के बल्लेबाज, अकील की गेंद पर गजब SIX जड़कर सबको चौंकाया (Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रविवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में 19 गेंदों में 22 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। अपनी पारी में वॉर्नर ने गजब छक्का जड़कर अपना खाता खोला।
वेस्टइंडीज के लिए पारी का पहला ओवर करने उतरे स्पिनर अकील होसैन की दूसरी गेंद थोड़ी छोटी गिरी, जिसे देखकर वॉर्नर तुरंत दाएं हाथ के बल्लेबाज की पोजिशन में आ गए और रिवर्स-स्वैट कर गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया। 37 वर्षीय वॉर्नर का यह शॉट देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।
वॉर्नर पारी के सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड का शिकार बनाकर वापस पवेलियन लौटे।