David Warner (BCCI)
20 मार्च,नई दिल्ली। आईपीएल का 13वां सीजन अगर होता है तो कोरोना वायरस महामारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इसमें हिस्सा लेंगे। उनके मैनेजर ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
बीसीसीआई ने कोरोना के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। जिसकी शुरूआत 29 मार्च को होनी थी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश से बाहर यात्रा करने पर बैन लगाया हुआ है। लेकिन वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने कहा कि अगर आईपीएल होता है तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हिस्सा लेंगे।