David Wiese Retirement: नामीबिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजे (David Wiese) ने इंग्लैंड के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ये 39 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी उन चुनिंदा प्लेयर्स में से एक है जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।
डेविड वीजे ने अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में गज़ब का प्रदर्शन किया, हालांकि वो अपनी टीम को ये मैच जीता नहीं सके। इंग्लैंड के खिलाफ वीजे ने 2 ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 6 रन देकर फिल साल्ट का बड़ा विकेट चटकाया। इसके बाद वीजे नामीबिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए और सिर्फ 12 बॉल पर 225 की स्ट्राइक रेट से 27 रन ठोके। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 2 छक्के मारे।
आपको बता दें कि जब डेविड वीजे आउट हुए तब विपक्षी टीम इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाकर उनके शानदार क्रिकेट करियर के लिए उनकी तारीफ की। वहीं जब वो वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब उन्होंने क्रिकेट फैंस को अपना बैट भी दिखाया और ये इशारा कर दिया कि वो अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
David Wiese calls time on international career! #T20WorldCup #Namibia #Cricket #DavidWiese pic.twitter.com/al875gwGK9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 16, 2024