Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम का रक्षात्मक अंदाज चौंकाने वाला : उमेश यादव

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर | भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की बेहद रक्षात्मक ने भारतीय गेंदबाजों को आश्चय में डाल दिया। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के

Advertisement
साउथ अफ्रीकी टीम का रक्षात्मक अंदाज चौंकाने वाला : उमेश यादव
साउथ अफ्रीकी टीम का रक्षात्मक अंदाज चौंकाने वाला : उमेश यादव ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 07, 2015 • 11:50 AM

नई दिल्ली, 7 दिसम्बर | भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की बेहद रक्षात्मक ने भारतीय गेंदबाजों को आश्चय में डाल दिया। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम ने चौथी पारी में मिले 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।

साउथ अफ्रीकी टीम ने हालांकि यह 72 रन बेहद धीमी गति से 72 ओवरों में बनाए। उमेश ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "हमें उनसे इस तरह के खेल की कत्तई उम्मीद नहीं थी। जिस तरह उनके बल्लेबाज रक्षात्मक अंदाज में खेले और स्ट्रोक लेने से खुद को रोके रखा, हमारे लिए चौंकाने वाला रहा।"

उमेश ने कहा, "वे खेलने के बारे में सोच ही नहीं रहे थे। यहां तक कि खराब गेंद मिलने पर भी वे रक्षात्मक शॉट ही खेल रहे थे। मैं ऐसा नहीं कह रहा कि पूरी साउथ अफ्रीकी टीम को चौथी पारी में पवेलियन भेजना कठिन होगा, लेकिन चुनौतीपूर्ण जरूर होगा। बल्लेबाज अगर स्ट्रोक ही न खेले तो उसे आउट करना मुश्किल हो जाता है।" उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि यदि हम अच्छी गेंद भी करते हैं तो भी वे उसे ब्लॉक कर देंगे। कुल मिलाकर वे खेलने के बारे में सोच ही नहीं रहे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 07, 2015 • 11:50 AM

उमेश का मानना है कि जिस तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी करनी शुरू की है उससे खेल का रोमांच ही खत्म हो गया है। उमेश ने आगे कहा, "जिस तरह का माहौल बन रहा है वह उबाऊ है, क्योंकि आप लगातार गेंदबाजी करते जाते हैं और होता कुछ भी नहीं। लेकिन दबाव तो साउथ अफ्रीकी टीम पर ही है और इसीलिए वे इतने रक्षात्मक अंदाज में खेल रहे हैं।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement