Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंजिक्य रहाणे- सरफराज खान की पारी गई बेकार, दिल्ली ने मुंबई को 42 साल बाद हराकर रचा इतिहास

दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शुक्रवार (20 जनवरी) को मुंबई को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई को 42 साल बाद को मुकाबला हराया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 20, 2023 • 13:31 PM
अंजिक्य रहाणे- सरफराज खान की पारी गई बेकार, दिल्ली ने मुंबई को 42 साल बाद हराकर रचा इतिहास
अंजिक्य रहाणे- सरफराज खान की पारी गई बेकार, दिल्ली ने मुंबई को 42 साल बाद हराकर रचा इतिहास (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में शुक्रवार (20 जनवरी) को मुंबई को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई को 42 साल बाद को मुकाबला हराया है। 88 साल लंबे इस टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ही दिल्ली ने मुंबई की टीम को मात दी है। 

मुंबई ने दिल्ली से सामनें जीत के लिए सिर्फ 95 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे दिल्ली की टीम ने सिर्फ 15.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। 
शुरूआत से दिल्ली की पकड़

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहली पारी में सरफराज खान (125) के शतक के दम पर 293 रन बनाए थे। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 40 रन और शम्स मुलानी ने 39 रन बनाए, लेकिन टीम के पांच बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दिल्ली के लिए प्रंशु विजयरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

इसके जवाब में दिल्ली  ने वैभव रावल की 114 रन और कप्तान हिम्मत सिंह की 85 रन की पारी की बदौलत 369 रन बनाए औऱ पहली पारी में 76 रनों की अहम बढ़त हासिल की की। मुंबई के लिए पहली पारी में तुषार पांडे ने चार औऱ शम्स मुलानी ने तीन विकेट हासिल किए,लेकिन दोनों ही मंहगे साबित हुए।
दिविज मेहरा ने बरपाया कहर

दूसरी पारी में मुंबई की टीम दिविज मेहरा की शानदार गेंदबाजी के आगे पस्त हो गई। मुंबई 60.5 ओवर में 170 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें कप्तान अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए, वहीं तनुश कोटियन ने नाबाद 50 रन औऱ शम्स मुलानी ने 30 रन की पारी खेली।

दिल्ली के लिए दिवज ने पांच विकेट, वहीं प्रंशु विजयरन और ऋतिक शौकीन ने दो-दो, योगेश शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इसके जवाब में वैभव शर्मा ने 49 गेंदों में 36 रन और ऋतिक शौकी ने 39 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेलकर दिल्ली को आसानी से जीत दिला दी। 


Cricket Scorecard

Advertisement