इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक (Harry Brook) फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। आलम ये है कि उन्होंने आगामी आईपीएल 2024 में भी खेलने से मना कर दिया है और टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ब्रूक हाल ही में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने इंडिया आए थे, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही उन्होंने वापस स्वदेश की फ्लाइट पकड़ ली थी। ये इंग्लिश खिलाड़ी क्रिकेट से दूर क्यों हो गया है? फैंस के मन में ये सवाल है, आपको बता दें कि खुद हैरी ब्रूक ने अब अपना दर्द दुनिया के सामने रखा है।
ब्रूक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
हैरी ब्रूक निजी कारणों का हवाला देकर क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब उन्होंने एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करके क्रिकेट फैंस को ये बताया है कि उन्होंने हाल ही में अपनी दादी को खो दिया जिस वजह से वह फिलहाल क्रिकेट नहीं खेल रहे।