Advertisement

IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से रौंदा, ऋषभ पंत,शिखर धवन के जड़ा तूफानी अर्धशतक

22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।  ऋषभ पंत (72 रन) औऱ शिखऱ धवन (54 रन) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 191 रनों के जवाब में...

Advertisement
Rishabh Pant
Rishabh Pant (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2019 • 11:37 PM

22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)।  ऋषभ पंत (78 रन) औऱ शिखऱ धवन (54 रन) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 191 रनों के जवाब में दिल्ली ने 19.2 ओवर में  विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2019 • 11:37 PM

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत शानदार रही। शिखऱ धवन और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 72 रन जोड़े। धवन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। धवन के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर चेज की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की युवा जोड़ी ने संभाली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।  पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए। 

ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। 

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने दो और रियान प्रयाग और धवल कुलकर्णी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

राजस्थान रॉयल्स की पारी

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतक और कप्तान स्टीवन स्मिथ (50) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। रहाणे और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी कर राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रहाणे अंत तक नाबाद पर रहे। उन्होंने 63 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। रहाणे का यह दूसरा आईपीएल शतक है।

दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने दो और अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा तथा क्रिस मोरिस एक-एक विकेट लिया।
 

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement