22 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। ऋषभ पंत (78 रन) औऱ शिखऱ धवन (54 रन) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 191 रनों के जवाब में दिल्ली ने 19.2 ओवर में विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत शानदार रही। शिखऱ धवन और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 72 रन जोड़े। धवन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की पारी खेली। धवन के आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर चेज की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत की युवा जोड़ी ने संभाली। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।