आईपीएल 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया
मई 20, रायपुर (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अहम मुकाबले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच दिल्ली
मई 20, रायपुर (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के अहम मुकाबले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच दिल्ली के लिए 'करो या मरो' जैसा है। दिल्ली के 12 मैचों में 12 अंक है। उसे अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने अंतिम लीग मैच में जीत हासिल करनी ही होगी। हार से टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर हैदराबाद की टीम 12 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। डेविड वार्नर के नेतृत्व वाली हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
Trending
दिल्ली को अपने पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उसकी कोशिश हैदराबाद के खिलाफ पिछली हारों को भुला कर जीत हासिल कप प्लेऑफ में जाने की होगी।
हैदराबाद v दिल्ली
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, बरेंदर सरन, दीपक हुड्डा, मोएसिस हेनरिक्स् और युवराज सिंह।
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, पवन नेगी, क्रेग ब्राथवेट, जयंत यादव, नेथन कोल्टर नाइल, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, संजू सैमसन, कार्लोस ब्राथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत।