दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लायंस ()
नई दिल्ली, 4 मई। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडिनय प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के 42वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। LIVE SCORE
इस सीजन में अब तक खेले गए नौ में से तीन मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है, वहीं गुजरात 10 मैचों में से तीन में जीत हासिल कर सातवें स्थान पर है। दिल्ली के कप्तान जहीर अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसलिए, टीम की कमान करुण नायर के हाथों में ही है।