नई दिल्ली, 4 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान करुण नायर ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे इंडिनय प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के 42वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीजन में अब तक खेले गए नौ में से तीन मैचों में जीत के साथ दिल्ली आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है, वहीं गुजरात 10 मैचों में से तीन में जीत हासिल कर सातवें स्थान पर है। पुणे के डेनियन क्रिश्चियन ने बेन स्टोक्स की जर्सी पहन कर लगाए छक्के, भुगतना होगा अंजाम
Indian Twenty20 League, 2017
GUJ V/S DEL 
42nd match - Delhi v Gujarat
Thu May 04 20:00 IST
Scorecard | Commentary
दिल्ली के कप्तान जहीर अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसलिए, टीम की कमान करुण नायर के हाथों में ही है।
इस मैच के लिए दिल्ली में तीन बदलाव किए हैं। क्रिस मोरिस, एंजेलो मैथ्यूज और जयंत यादव के स्थान पर टीम में शाबाज नदीम, पैट कमिंस और मार्लोन सैमुएल्स को शामिल किया गया है। सैमुएल्स इस मैच से आईपीएल में दिल्ली के लिए पदार्पण करेंगे।