Delhi vs Bengal Ranji Trophy Quarter Final ()
जयपुर, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अभिमन्यु ईश्वरन (129) और अनुस्तूप मजूमदार (94) के बीच बेहद अहम समय पांचवें विकेट के लिए हुई 175 रनों की साझेदारी ने बंगाल को गुरुवार को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन जल्दी ऑल आउट होने से बचा लिया। बंगाल ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 261 रनों के साथ किया
एक समय बंगाल ने अपने चार विकेट 59 रनों पर ही खो दिए थे। अभिषेक रमन (5), रित्विक चटर्जी (4), कप्तान मनोज तिवारी (1) और विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (4) पवेलियन लौट गए थे।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें