रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: गुजरात के खिलाफ ईश्वरन और मजूमदार ने संभाली बंगाल की पारी
जयपुर, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अभिमन्यु ईश्वरन (129) और अनुस्तूप मजूमदार (94) के बीच बेहद अहम समय पांचवें विकेट के लिए हुई 175 रनों की साझेदारी ने बंगाल को गुरुवार को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल
जयपुर, 8 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अभिमन्यु ईश्वरन (129) और अनुस्तूप मजूमदार (94) के बीच बेहद अहम समय पांचवें विकेट के लिए हुई 175 रनों की साझेदारी ने बंगाल को गुरुवार को गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन जल्दी ऑल आउट होने से बचा लिया। बंगाल ने पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 261 रनों के साथ किया
एक समय बंगाल ने अपने चार विकेट 59 रनों पर ही खो दिए थे। अभिषेक रमन (5), रित्विक चटर्जी (4), कप्तान मनोज तिवारी (1) और विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (4) पवेलियन लौट गए थे।
Trending
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
यहां से संकट में दिख रही बंगाल को ईश्वरन और मजूमदार ने संभाला और अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। मजूमदार जब अपने शतक से छह रन दूर थे तभी सिद्धार्थ देसाई ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। उन्होंने अपनी पारी में 177 गेंदों पर 11 चौके लगाए। वह 234 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
उनके बाद बंगाल का अगला विकेट ईश्वरन के रूप में गिरा। वह 255 के कुल स्कोर पर चिंतन गाजा का शिकार बने। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 246 गेंदें खेलीं और 17 चौके जड़े।
सटम्प्स तक बोडुपाली अमित आठ और आमिर गानी छह रन बनाकर खेल रहे हैं।