Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : दिल्ली के खिलाफ मध्य प्रदेश ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 223 रन

विजयवाड़ा, 7 दिसम्बर (Cricketnmore) । मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 08, 2017 • 00:54 AM
Delhi vs Madhya Pradesh Ranji Trophy quarterfinal
Delhi vs Madhya Pradesh Ranji Trophy quarterfinal ()
Advertisement

विजयवाड़ा, 7 दिसम्बर (Cricketnmore)। मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं।

डॉ. गोकाराजु लियाला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में मध्य प्रदेश के लिए अंकित दाने (59) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। इसके अलावा, नमन ओझा ने 49 रनों की अहम पारी खेली। इसके अलावा, हरमनप्रीत सिंह (47) और पुनीत दाते (8) नाबाद हैं।PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पटिदार (2) के रूप में मध्य प्रदेश ने अपना पहला विकेट गंवाया। नवदीप सेनी ने उन्हें पगबाधा आउट किया।

इसके बाद, दानी ने शुभम शर्मा (17) के साथ मिलकर 59 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 69 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर विकास मिश्रा ने चंदेला के हाथों शर्मा को कैच आउट करवा इस साझेदारी को जमने नहीं दिया। 90 के कुलयोग पर विकास ने दानी को पगबाधा आउट कर मध्य प्रदेश को तीसरा झटका दिया।

नमन ने इसके बाद कप्तान देवेंद्र बुंदेला (17) के साथ मिलकर 59 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन मनन शर्मा ने इस साझेदारी को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्होंने 149 के स्कोर पर बुंदेला का विकेट गिराया।

विकास टोकस ने 157 के स्कोर पर ओझा को भी हिम्मत सिंह के हाथों कैच आउट करवा मध्य प्रदेश का पांचवां विकेट गिराया। हरप्रीत ने टीम की पारी को संभाला। उन्होंने अंकित शर्मा के साथ 36 रन जोड़े और टीम को 193 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन अंकित उनका ज्यादा समय तक साथ नहीं दे पाए और इसी स्कोर पर विकास की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों लपके गए।

इसके बाद, हरप्रीत ने दाते के साथ मिलकर दिन का खेल समाप्त होने तक बिना और कोई विकेट गंवाए टीम को 30 रन जोड़े और टीम को 223 के स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली के लिए विकास ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं टोकस, सेनी और मनन को एक-एक सफलता मिली।


Cricket Scorecard

Advertisement