देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू टेस्ट में पचासा जड़कर बनाया रिकॉर्ड, भारत टेस्ट इतिहास में 55 साल बाद हुआ ऐसा
India vs England 5th Test: भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना...
55 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया है। इससे पहले नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए गुंडप्पा विश्वनाथ ने यह कारनामा किया था।
Indians to score half century/century while batting at no.4 in debut Test :-
Gundappa Viswanath v AUS in 1969
Devdutt Padikkal v ENG today#INDvENG #Ashwin100Trending
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) March 8, 2024
इसके अलावा 1988 में डबल्यूवी रमन के बाद वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट डेब्यू पर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। बता दें कि रजत पाटीदार के चोटिल होने के पडिक्कल को इस टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला।
Devdutt Padikkal (Test Cap No.314) becomes the first Indian to bat at No.4 on Test debut after WV Raman (Test Cap No.181) in 1988.
— Ajinkya Dhamdhere (@ajinkyasd) March 8, 2024
India played 328 Tests between the two instances.#INDvENG #ENGvIND
Also Read: Live Score
पडिक्कल के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल (110) औऱ कप्तान रोहित शर्मा ने शतक, वहीं सरफराज खान (56) औऱ यशस्वी जायसवाल (52) ने अर्धशतक जड़े। भारत के टेस्ट इतिहास में चौथी बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट पारी में टॉप 5 बल्लेबाजों ने पचास प्लस स्कोर बनाया है।