WATCH: सुधरने का नाम नहीं ले रहे शोएब बशीर, अब सरफराज को आउट करके किया है अजीबोगरीब सेलिब्रेशन
शोएब बशीर ने सरफराज खान को आउट करके इंग्लिश टीम को बड़ी सफलता दिलवाई है, लेकिन इस दौरान उन्होंने जिस तरह जश्न मनाया वो शायद किसी भी इंडियन फैन को पसंद नहीं आएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने धर्मशाला टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) में इंग्लिश टीम की कुछ हद तक वापसी करवाई है। शोएब ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल को आउट करके इंडियन टीम को झटका दिया था और अब उन्हें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का विकेट भी झटका है। यहां वो बेहद अजीबोगरीब सेलिब्रेशन भी करते नजर आए जो कि इंडियन फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा।
दरअसल, ये घटना इंडियन टीम के 85वें ओवर में घटी। शोएब बशीर की गेंद पर सरफराज के बैट का किनारा लगा था जिसके बाद स्लिप पर जो रूट ने एक कमाल का कैच लपक लिया। सरफराज 56 रन बनाकर आउट हुए थे जिसके बाद शोएब बशीर अपनी चीभ बाहर निकालकर अजीबोगरीब सेलिब्रेशन करते नजर आए। इंडियन फैंस का मानना है कि यहां बशीर ने सरफराज को चिढ़ाया है जिस वजह से फैंस इंग्लिश गेंदबाज़ से निराश हैं और उनको ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जब बशीर ने यशस्वी को आउट किया था तब वो आक्रमक सेलिब्रेशन करते नजर आए थे जो कि किसी को पसंद नहीं आया था।
Trending
Shoaib Bashir celebrating like this after having bowling figures of 20-16-10-8 #INDvENG pic.twitter.com/qWIkVpzXw1
— Vinesh Bhai (@vlp1994) March 8, 2024
आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस मैच में बशीर अब तक कुल तीन विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और देवदत्त पडीकक्ल का बड़ा विकेट झटका है। ये भी जान लीजिए कि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा था, हालांकि इस दौरान बशीर ने 31 ओवर में 140 रन खर्चे हैं।
यहां क्लिक करके देखें पूरा वीडियो: सरफराज को आउट करके शोएब ने किया अजीबोगरीब सेलिब्रेशन
Also Read: Live Score
बात करें अगर सरफराज खान की तो उनके बैट से टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक देखने को मिला है। उन्होंने 60 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन ठोके। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 103 गेंदों पर 65 रन और जायसवाल ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए। इसके अलावा रोहित और गिल ने शतकीय पारी खेली है जिसके दम पर भारतीय टीम खबर लिखे जाने तक 95 ओवर में 412 रन ठोक चुकी है।