Zimbabwe vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 124.39 की स्ट्राईक रेट से 41 गेदों 51 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के जड़े। डेब्यू मैच खेल रहे 22 साल के ब्रेविस ने इस दौरान 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड डेव नोर्स के नाम था, जिन्होंने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 40 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। ब्रेविस का 38 गेंदों पर अर्धशतक, पुरुष टेस्ट में डेब्यू मैच में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक है।
बता दें कि जब ब्रेविस बल्लेबाजी करने आए थे तो साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 55 रन पर 4 विकेट था।
22-year-old Dewald Brevis smashed the fastest fifty by any South African on Test debut.
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 28, 2025
Fastest fifties on Men's Test debut:
29 balls – Tim Southee v ENG, 2008
37 balls – Jacob Bethell v NZ, 2024
37 balls – Luke Ronchi v ENG, 2015
38 balls – Desmond Haynes v AUS, 1978
38… pic.twitter.com/tu6eaO9dRS