Advertisement

VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर फिर से कर दिखाया चमत्कार, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा कैच

एसए20 में एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक कैच पकड़ते दिख रहे हैं। इस लीग के 25वें मुकाबले में भी उन्होंने एक बवाल कैच पकड़ा।

Advertisement
VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर फिर से कर दिखाया चमत्कार, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा कैच
VIDEO: डेवाल्ड ब्रेविस ने बाउंड्री पर फिर से कर दिखाया चमत्कार, हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 30, 2025 • 10:33 AM

SA20 2025 के 25वें मुकाबले में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में साउथ अफ़्रीका के सुपरस्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे थे। उनकी बल्लेबाजी तो इस मैच में नहीं आई लेकिन उन्होंने इसकी कसर अपनी बॉलिंग और फील्डिंग से पूरी कर दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 30, 2025 • 10:33 AM

ब्रेविस अपनी असाधारण फ़ील्डिंग के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी उन्होंने उसी का एक नज़ारा पेश किया। इस मैच में उन्होंने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा। SA 20 2025 में पहले भी कुछ क्लासिक कैच देखे जा चुके हैं, लेकिन ये एक ऐसा कैच था जिसे आप पिछले सभी कैच से बेहतर कह सकते हैं।

Trending

ब्रेविस का ये कैच सनराइजर्स की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब कॉर्बिन बॉश ने थोड़ी छोटी लेंथ की गेंद फेंकी, जिसे सनराइजर्स के बल्लेबाज़ टॉम एबेल ने डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र की ओर हवा में मार दिया। ऐसा लग रहा था कि ये गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी लेकिन ब्रेविस गेंद के रास्ते में आ गए और हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गज़ब का कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच को देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 2025 का सीजन निश्चित रूप से काफी खराब रहा है। दो बार के डिफेंडिंग चैंपियन का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है। वो इस समय 9 मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ तीसरे स्थान पर हैं और अभी भी प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।जबकि पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement