SA20 2025 के 25वें मुकाबले में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में साउथ अफ़्रीका के सुपरस्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस एमआई केप टाउन के लिए खेल रहे थे। उनकी बल्लेबाजी तो इस मैच में नहीं आई लेकिन उन्होंने इसकी कसर अपनी बॉलिंग और फील्डिंग से पूरी कर दी।
ब्रेविस अपनी असाधारण फ़ील्डिंग के लिए जाने जाते हैं और इस मैच में भी उन्होंने उसी का एक नज़ारा पेश किया। इस मैच में उन्होंने टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा। SA 20 2025 में पहले भी कुछ क्लासिक कैच देखे जा चुके हैं, लेकिन ये एक ऐसा कैच था जिसे आप पिछले सभी कैच से बेहतर कह सकते हैं।
ब्रेविस का ये कैच सनराइजर्स की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर देखने को मिला जब कॉर्बिन बॉश ने थोड़ी छोटी लेंथ की गेंद फेंकी, जिसे सनराइजर्स के बल्लेबाज़ टॉम एबेल ने डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र की ओर हवा में मार दिया। ऐसा लग रहा था कि ये गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी लेकिन ब्रेविस गेंद के रास्ते में आ गए और हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से गज़ब का कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच को देखकर दर्शक भी हैरान रह गए।
Brevis just defied gravity with that catch! #BetwaySA20 #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/NNE8lUVtWM
— Betway SA20 (@SA20_League) January 29, 2025