नई दिल्ली, 28 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (50) के बाद अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा है।
फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्य के ओवरों में कुछ विकेट लगातार अंतराल पर गिरने से दिल्ली का मजबूत स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन रदरफोर्ड ने अंत में 13 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 28 रन बना कर दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर दे दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (18) ने कुछ अच्छे शॉट्स के साथ शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा दूर नहीं जा सके और 35 के कुल स्कोर पर उमेश यादव का शिकार बने। धवन को यहां से कप्तान अय्यर का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी की। दोनों अच्छे गैप भी निकाल रहे थे और करीबी रन भी चुरा रहे थे।