Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव ने बताया, धोनी ने कैसे की थी वनडे में पहली हैट्रिक लेने में मदद

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 1991 में वनडे में हैट्रिक ली थी जबकि कुलदीप ने सितंबर 2017 में हैट्रिक लेने का कारनामा...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 03, 2020 • 14:30 PM
MS Dhoni and Kuldeep Yadav
MS Dhoni and Kuldeep Yadav (Google Search)
Advertisement

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 1991 में वनडे में हैट्रिक ली थी जबकि कुलदीप ने सितंबर 2017 में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। कुलदीप ने सितंबर 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगातार तीन गेंदों पर मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को आउट करके वनडे में अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की जीत सुनिश्चित की थी।

भारत के लिए अब तक 60 वनडे मैचों में 104 विकेट ले चुके कुलदीप ने कहा है कि हैट्रिक लेने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें गेंद को स्टंप टू स्टंप रखने को कहा था।

Trending


कुलदीप इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने के लिए दुबई में हैं।

उन्होंने अपनी आईपीएल टीम की वेबसाइट पर कहा, " मैंने विराट भाई से बात की और उनसे पूछा कि क्या मैं दूसरे छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि एक बार चहल का स्पेल खत्म हो जाए तो मैं उस छोर से गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने बहुत अच्छी लय पकड़ ली और स्पॉट में गेंदबाजी करना शुरू किया।"

उन्होंने कहा, " मैंने पहली ही गेंद पर मैथ्यू वेड का विकेट निकाल लिया और फिर अगली ही गेंद पर एश्टन एगर को पवेलियन चलता किया। तीसरे गेंद के लिए मैंने माही भाई (धोनी) से पूछा कि कैसी गेंदबाजी करनी है। जब आपके पास गेंदबाजी में काफी विविधताएं होती है तो आप दुविधा में होते हैं कि कौन सी गेंद की जाए। उन्होंने मुझे सिर्फ वही करने दिया जो मुझे सही लगा, लेकिन साथ ही यह भी सुझाव दिया कि मैं स्टंप पर रखूं।"

कुलदीप ने आगे कहा, " हैट्रिक वाली गेंद पर मैंने स्लिप और गली में फिल्डर खड़े किए थे। किस्मत से मैंने अच्छी गेंद की और गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया। और फिर मैंने ईडन गार्डन पर हैट्रिक लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल था।"


Cricket Scorecard

Advertisement