Advertisement

धोनी के दस्तानों के विवाद पर रोहित शर्मा ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान

लंदन, 8 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर अंकित सेना के 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। रोहित ने साथ ही

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 08, 2019 • 08:47 PM

उन्होंने कहा, "मेरी साउथैम्पटन में खेली गई 122 रनों की नाबाद पारी विशेष थी। मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी। बल्लेबाजी के लिए वह पिच आसान नहीं थी। मुझे धैर्य के साथ खेलना पड़ा था। मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता हूं वो उस तरह की पारी नहीं थी।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 08, 2019 • 08:47 PM

रिकार्ड तोड़ने के बारे में रोहित ने कहा, "मैं निजी तौर पर किसी पुराने रिकार्ड के बारे में नहीं सोचता हूं। मुझे अपनी टीम के लिए काम करना होता है। यही बात मायने रखती है। सलामी बल्लेबाजी शुरुआत में मेरे लिए आसान नहीं थी, लेकिन वो सफर जारी है। मैं अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं।"

Trending

रोहित ने नंबर-4 के लिए लोकेश राहुल की पारी का समर्थन किया है। राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर-4 पर आकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अहम साझेदारी निभाई थी। 

राहुल पर उन्होंने कहा, "राहुल ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं किए लेकिन वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे मुझे फायदा हुआ। उनके 26 रनों के दम पर मैं बड़ी साझेदारी करने में सफल रहा। मुझे इस टूर्नामेंट में उनसे काफी उम्मीदें हैं।"
 

Advertisement


Advertisement