नई दिल्ली, 16 अगस्त | अपनी कप्तानी में भारत को दो बार विश्व क्रिकेट का ताज दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को बेहद साधारण अंदाज में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के साथ हालांकि एक अजीब इत्तेफाक जुड़ा है। वह अपने करियर के पहले मैच में भी रन आउट हुए और अंतिम मैच में भी। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी और अपने पहले मैच में पहली ही गेंद पर ही वह रन आउट हो गए थे। इस करीबी मुकाबले में भारत को 11 रन से जीत मिली थी।
इत्तेफाक से धोनी अपने करियर के आखिरी मैच में भी रन आउट हुए। विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी धोनी रन आउट हुए। मार्टिन गप्टिल के थ्रो ने धोनी को रन आउट कर भारत की विश्व कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
यह मैच धोनी के करियर का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच साबित हुआ। इसके ठीक एक साल बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय किकेट को अलविदा कह दिया।