Advertisement

Shikhar Dhawan ने जीता दिल, फैन को लगी बॉल तो खुद गए पानी पिलाने; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक इंजर्ड फैन को पानी की बोतल देकर उनसे हाल चाल पूछते दिखे हैं।

Advertisement
Shikhar Dhawan ने जीता दिल, फैन को लगी बॉल तो खुद गए पानी पिलाने; देखें VIDEO
Shikhar Dhawan ने जीता दिल, फैन को लगी बॉल तो खुद गए पानी पिलाने; देखें VIDEO (Shikhar Dhawan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 23, 2024 • 04:28 PM

Shikhar Dhawan Video: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनमें क्रिकेट आज भी जिंदा है। यही वजह है शिखर इंडियन क्रिकेट को छोड़ने के बाद हाल ही में नेपाल क्रिकेट लीग और फिर बिग क्रिकेट लीग में खेलते नज़र आए। इसी बीच टीम इंडिया के 'गब्बर' की दरियादिली भी दिखने को मिली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 23, 2024 • 04:28 PM

दरअसल, बिग क्रिकेट लीग के एक मुकाबले के दौरान यहां बल्लेबाज़ के एक शॉट से स्टेडियम में गेम इन्जॉय करना आया एक फैन चोटिल हो गया था। फैंस को इंजर्ड होते हुए शिखर ने भी देखा ऐसे में उन्होंने खुद जाकर फैन से उनके हाल चाल पूछे।

Trending

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शिखर धवन स्टैंड में बैठे हुए फैन की तरफ जाते हैं और फिर उन्हें पानी की बोतल देते हुए उनसे चोट के बारे में पूछते हैं। इसी बीच फैन शिखर से बात करते हुए खुद को ठीक बताता है जिसके बाद वो वहां से चले जाते हैं। गौरतलब है कि शिखर सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि दिल के बेहद भले और जबरदस्त एंटरटेनर भी हैं।

ये भी जान लीजिए कि जब धवन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तब उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वो इंडियन क्रिकेट को तो छोड़ रहे हैं, लेकिन वो अपने सोशल मीडिया पर मज़ेदार वीडियो साझा करके अपने फैंस से जरूर जुड़े रहेंगे। आपको बता दें कि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने टीम इंडिया के लिए अहम योगदान किया है। उन्होंने देश के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस दौरान धवन के बैट से टेस्ट क्रिकेट में 40.61 की औसत से 2315 रन, वनडे क्रिकेट में 44.11 की औसत से 6793 रन और टी20 इंटरनेशनल में लगभग 28 की औसत से 1759 रन निकले। यही वजह है शिखर को हर क्रिकेट फैन आज भी काफी मिस करता है।

Advertisement

Advertisement