Shikhar Dhawan Video: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनमें क्रिकेट आज भी जिंदा है। यही वजह है शिखर इंडियन क्रिकेट को छोड़ने के बाद हाल ही में नेपाल क्रिकेट लीग और फिर बिग क्रिकेट लीग में खेलते नज़र आए। इसी बीच टीम इंडिया के 'गब्बर' की दरियादिली भी दिखने को मिली है।
दरअसल, बिग क्रिकेट लीग के एक मुकाबले के दौरान यहां बल्लेबाज़ के एक शॉट से स्टेडियम में गेम इन्जॉय करना आया एक फैन चोटिल हो गया था। फैंस को इंजर्ड होते हुए शिखर ने भी देखा ऐसे में उन्होंने खुद जाकर फैन से उनके हाल चाल पूछे।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शिखर धवन स्टैंड में बैठे हुए फैन की तरफ जाते हैं और फिर उन्हें पानी की बोतल देते हुए उनसे चोट के बारे में पूछते हैं। इसी बीच फैन शिखर से बात करते हुए खुद को ठीक बताता है जिसके बाद वो वहां से चले जाते हैं। गौरतलब है कि शिखर सिर्फ एक क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि दिल के बेहद भले और जबरदस्त एंटरटेनर भी हैं।