World XI के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में एशिया XI टीम में ये भारतीय खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल, पूरी लिस्ट !
26 नवंबर। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मार्च में 2 टी-20 मैचों की सीरीज कराने वाला है जिसमें एशिया XI और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच 2 टी-20 मैच खेले जाएगा। आपको बता दें कि बांग्लादेश
26 नवंबर। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मार्च में 2 टी-20 मैचों की सीरीज कराने वाला है जिसमें एशिया XI और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच 2 टी-20 मैच खेले जाएगा। आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अपील की है कि वो इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की अनुमती दें दें।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को एक पत्र भेजा है जिसमें भारत के 7 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल करने की बात की गई है। इन खिलाड़ियों में विराट, सरोहित शर्मा, धोनी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल है।
Trending
खबर है कि 18 मार्च और 21 मार्च को एशिया XI और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि अब ये देखना है कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमती देती है या नहीं। यदि सबकुछ अच्छा रहा तो धोनी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गौरतलब है कि धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम में धोनी का सिलेक्शन नहीं किया गया है।