भारतीय टीम को मिल गया धोनी जैसा दूसरा फिनिशर, आईपीएल 2018 में किया खुद को साबित
20 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आखिरकार केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर प्लोऑफ में पहुंचने में सफल रही। एबी डी विलियर्स
कप्तान दिनेश कार्तिक बने नए फिनिशर
आईपीएल 2018 के लीग मैचों में दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त कप्तानी की। खासकर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाकर अपनी कप्तानी का लोहा कार्तिक ने मनवा लिया।
Trending
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कप्तानी के अलावा दिनेश कार्तिक ने लाजबाव कप्तानी भी की। दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में केकेआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। यही कारण रहा कि 6 सफल चेस के दौरान दिनेश कार्तिक 5 पारियों में नाबाद रहकर कुल 212 रन 212 के औसत के साथ बनाए।
इसके अलावा आईपीएल 2018 में दिनेश कार्तिक ने 14 मैच में 438 रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक इस समय अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में अब धोनी के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा फिनिशर भी मिल गया है।
यानि दिनेश कार्तिक का साथ पाकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 का खिताब अपने नाम कर सकने में सफल रह सकती है।
In his first stint as captain in IPL @DineshKarthik has led from the front like a BOSS and with a collective team effort has taken his side into the playoffs in style. Serious Contenders now @KKRiders #SRHvKKR
— Hemang Badani (@hemangkbadani) May 19, 2018
हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद रॉबिन उथप्पा ने भी दिनेश कार्तिक के बारे में बात की और दिनेश कार्तिक की कप्तानी की तारीफ की। उथप्पा ने कार्तिक की कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर कहा कि वह इस समय अपने सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। दिनेश कार्तिक बिल्कुल बदल गए हैं। उन्होंने खुद को साबित कर दिया है।
#SRHvKKR #RobinUtappa answer my tweet after the match on #KentCricketLIVE @StarSportsIndia #IPL pic.twitter.com/tKdXl4NGyl
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) May 19, 2018