Tilak Varma: आईपीएल में अपनी विध्वंसक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से धमाल मचाने के बाद तिलक वर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं। करियर के शुरुआती दौर में आर्थिक स्थिति मजबूत न होने की वजह से तिलक ने काफी परेशानियों का सामना किया है लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वो कहते हैं न जहां चाह होती है वहां राह निकल आती है। ऐसी ही कुछ कहानी इस युवा भारतीय बल्लेबाज की है।
तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में 8 नवंबर 2002 को हुआ था। हैदराबाद के एक इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक के पास शुरुआती दौर में बेहतर सुविधा नहीं थी लेकिन उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा जन्मजात थी। युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का जीवन संघर्ष से भरा रहा। उन्होंने अपने बचपन में काफी गरीबी देखी। क्रिकेटर बनने में उन्हें अपनी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन कम सैलरी होने के बावजूद तिलक के पिता ने उनको जमकर सपोर्ट किया।
वर्मा को बचपन के कोच ने टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए देखा था, और कोच ने उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया। उन्होंने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था। 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक बना कर तिलक लोगों के निगाह में आए और मुंबई इंडियंस ने 2022 के ऑक्शन में तिलक को एक मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा। उस समय उनका बेस प्राइस 20 लाख था और वे एक अनकैप्ड खिलाड़ी थे। तब से लेकर तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं।