Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH देखिए कैसे टिम पेन ने ऋषभ पंत के साथ की ऐसी स्लैजिंग और जीत लिया हर किसी का दिल

28 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया के

Advertisement
WATCH देखिए कैसे टिम पेन ने ऋषभ पंत के साथ की ऐसी स्लैजिंग और जीत लिया हर किसी का दिल Images
WATCH देखिए कैसे टिम पेन ने ऋषभ पंत के साथ की ऐसी स्लैजिंग और जीत लिया हर किसी का दिल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 28, 2018 • 01:28 PM

अजिंक्य रहाणे (1) चौथे विकेट के रूप में मैदान पर उतरे, लेकिन वह भी कमिस की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। कमिस की गेंद पर शॉट मारने की कोशिश में रहाणे विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों लपके गए। ऐसे में भारत ने 32 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए। 

मयंक ने इसके बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (5) के साथ 12 ही जोड़े थे कि यहां जोश हेजलवुड ने भारत को पांचवां झटका दिया। उन्होंने रोहित को शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करा घर भेज दिया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 28, 2018 • 01:28 PM

इसके बाद, मयंक ने पंत के साथ दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और नुकसान होने दिए बगैर 10 रन जोड़े और टीम को 54 के स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं हेजलवुड को एक सफलता हासिल हुई। 

Trending

आपको बता दें कि तीसरे दिन एक बार फिर कंगारू कप्तान टिम पेन मजाक करने के मुड में नजर आए और जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे मजाकिया लहजे के साथ उनको उकासाने की भरपूर कोशिश करने लगे।

टिन पेन ने जिस तरह से मजाक करते हुए स्लैजिंग करने की शुरूआत की है वो हर किसी को चेहरे पर खुशी ला रहा है। ऋषभ पंत को स्लैजिंग करने के लिए जो - जो बातें टिन पेन ने की उसे सुनकर हर किसी की हंसी निकल आ रही है।

आप भी सुनिए और इस मजाकिया स्लैजिंग का मजा लिजिए►

 

Advertisement


Advertisement