काफी समय बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में बड़ौदा की तरफ से खेलने उतरे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 5000 रन तक पहुंच गए। हार्दिक अब टी20 फॉर्मेट में 5000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 35 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। हार्दिक ने गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया है।
HARDIK PANDYA SMASHED 74* (35) IN SMAT...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 23, 2024
- The No.1 T20 All Rounder...!!! pic.twitter.com/z1Wo4P1p0s
स्टार भारतीय ऑलराउंडर के टी20 करियर की बात करें तो उनके नाम 276 टी20 मैचों में 140.63 की स्ट्राइक रेट से 5067 रन दर्ज है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 180 विकेट चटकाए है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा ने मैच को 19.3 ओवर में 188 रन बनाकर और 5 विकेट खोकर जीत लिया।