Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 31 साल पुराने रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी की

19 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में ग्लामोर्गन के एनयूरिन डोनाल्ड ने डर्बीशर टीम के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो 31 साल के बाद हुआ। इतना ही नहीं एनयूरिन डोनाल्ड ने रवि शास्त्री के 31 साल

Advertisement
इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 31 साल पुराने रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बर
इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 31 साल पुराने रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 19, 2016 • 11:02 PM

19 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में ग्लामोर्गन के एनयूरिन डोनाल्ड ने डर्बीशर टीम के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो 31 साल के बाद हुआ। इतना ही नहीं एनयूरिन डोनाल्ड ने रवि शास्त्री के 31 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास में खुद के नाम को जोड़ लिया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन को पछाड़ने आ गया है यह गेंदबाज

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 19, 2016 • 11:02 PM

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रवि शास्त्री ने साल 1985 में मुंबई के लिए खेलते हुए बड़ौदा के टीम के खिलाफ केवल 123 गेंद पर दोहरा शतक जमाया था जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तेजी से दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड था। इस रिकॉर्ड को 19 साल के बल्लेबाज एनयूरिन डोनाल्ड ने 123 गेंद पर 15 छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर रवि शास्त्री के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Trending

भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी">भारतीय टीम का पुराना दिग्गज कर रहा है एक बार फिर से वापसी

एनयूरिन डोनाल्ड ने डर्बीशर के खिलाफ खेलते हुए 136 गेंद पर 234 रन की बेमीसाल पारी खेली। एनयूरिन डोनाल्ड जिस वक्त बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे उस वक्त उनकी टीम का स्कोर 3 विकेट पर 96 रन था लेकिन इसके बाद अपनी धमाकेदारी पारी से टीम के स्कोर को 437 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

एनयूरिन डोनाल्ड की इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 15 छक्कों के अलावा 26 चौके जमाए।

Advertisement

TAGS
Advertisement