Virat Kohli (IANS)
नई दिल्ली, 8 मई| भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना एक विकल्प हो सकता है, लेकिन उनको साथ ही इस बात पर संदेह है कि खाली स्टेडियम में मैच खेलने से पुराना जादू रह पाएगा या नहीं। कोहली ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, "यह संभावित स्थिति है। यह हो सकता है। मुझे नहीं पता कि की कौन इसे कैसे लेगा क्योंकि हम सभी जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने के आदि हैं।"
भारतीय टीम के कप्तान के मुताबिक दर्शकों के बिना भी खिलाड़ी अपनी पूरी ऊर्जा से खेलेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि यह पूरी ऊर्जा के साथ खेला जाएगा। लेकिन दर्शकों के खिलाड़ियों से जुड़ने वाली भावना, स्टेडियम में जाते हुए चिता होना, इन भावनाओं को दोबारा पैदा करना मुश्किल होगा।"